आजमगढ़ : आकाशीय बिजली ने ली 13 वर्षीय मासूम की जान
By -Youth India Times
Friday, July 15, 20221 minute read
0
रिपोर्ट- एनपी यादव
खेत में बकरी चराने गई थी बालिका
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में प्रिया पुत्री राजीव कुमार अपने घर से 500 मीटर दूरी पर 7 व 8 लड़के लड़कियों के साथ में बकरी चराने पोखरे पर गई थी। बीती शाम करीब 6:30 बजे भारी बारिश होने लगी। इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रिया की मौत हो गई। बाकी और बच्चे घटना को देखकर भयभीत हो गए और रोते बिलखते हुए भागकर घर पर पहुंचकर उनके परिवार वालों को बताया। परिवार वालों को जैसे सूचना मिली वे मौके पर जाकर मृत बच्ची को उठाकर घर ले आए।गांव के ही लोगों ने 112 नंबर पर डायल किया और थाने से प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता राजू कुमार एकदम निहायत गरीब और रोजी रोजगार के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता है। मृतका की मां मनीषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।