लूट, डकैती व छिनैती के आरोप में चल रहे हैं फरार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार लूट, डकैती व छिनैती के आरोप में फरार चल रहे जिले के पांच अपराधियों पर 25- 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जहानागंज थाना में पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट में वांछित और फरार चल रहे पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी अभियुक्तों पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है। संगठित गिरोह बनाकर लूट, डकैती एवं छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले इस गैंग के विरूद्ध थाना जहानांगज थाने में छह संगीन मुकदमें दर्ज हैं। फरार चल रहे इन अभियुक्तों के खिलाफ बीते ८ जुलाई को जिला प्रशासन की संस्तुति के आधार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अब पुलिस अधीक्षक की ओर से वांछित चल रहे इन अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है। ईनाम घोषित अपराधियों में अवधराज राजभर पुत्र महेश राजभर ग्राम सिगाड़ी थाना मोहम्मदाबाद, अजय यादव पुत्र ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना निवासी कयामपुर थाना मोहम्मदाबाद एवं हरेंद्र यादव पुत्र फौजदार यादव ग्राम मानपुर चिरकुटहा थाना सराय लखंसी, जनपद मऊ, रोहित यादव उर्फ बीएसएफ भाई पुत्र रामचेत निवासी भीखमपुर थाना जहानागंज तथा मनोज यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के निवासी बताए गए हैं।