रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के गूजरपार गांव के समीप गैंगस्टर के मामले में वांछित एवं 25 हजार ईनाम घोषित अपराधी को धर दबोचा। मुबारकपुर थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे तथा 25 हजार का ईनाम घोषित शातिर लुटेरा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र के गूजरपार गांव स्थित पुलिया के पास मौजूद है। तत्काल सक्रियता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया ईनामी अपराधी मनोज उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर व लूट आदि के चार संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।