आजमगढ़: अब 4 अगस्त को होगी ललित कला/चित्रकला की परीक्षा
By -Youth India Times
Wednesday, July 27, 2022
0
आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आज़मगढ़ के अधीन चल रही स्नातक सेमेस्टर परीक्षा 2021-22 की समय सारणी में अंकित 27 जुलाई की द्वितीय पाली में होने वाली ललित कला/चित्रकला की परीक्षा अब 27 जुलाई के स्थान पर 4 अगस्त गुरुवार को सम्पन्न होगी। 27 जुलाई की शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार यथावत रहेंगी। कुलसचिव वी0 पी0 कौशल ने इस आशय की विज्ञप्ति सोमवार को जारी कर दी है। मीडिया प्रभारी डा0 पंकज सिंह ने इस बावत जानकारी दी है।