शिवशंकर सिंह को पुलिस लाइन्स से भेजा गया क्राइम ब्रांच
एक साथ बड़े तबादले के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के इरादे से गुरुवार को महकमे में तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस तबादला ट्रेन में जनपद के तीन प्रभारी निरीक्षक सहित 62 उपनिरीक्षक सवार हुए, जिनके कार्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। स्थानांतरित किए गए उप निरीक्षकों में कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गुरुवार को जारी की गई है स्थानांतरण सूची में जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात उप निरीक्षकों को शामिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक महेन्द्र कुमार शुक्ल को पुलिस लाइन्स से निरीक्षक अपराध कोतवाली, निरीक्षक अनुराग कुमार को प्र0वि0जां0 प्रकोष्ठ/म0सं0प्र0 से निरीक्षक अपराध फूलपुर तथा शिवशंकर सिंह को पुलिस लाइन्स से क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस तरह पुलिस अधीक्षक ने 62 उपनिरीक्षकों को भी नई तैनाती दी है। पुलिस महकमे में इतने बड़े तबादले के बाद हड़कंप मचा हुआ है।