आजमगढ़: एसपी ने बड़कई उर्फ अभय गैंग के 6 सदस्यों को किया सूचीबद्ध

Youth India Times
By -
0

डी-94 होगा इनका कोड
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त बड़कई उर्फ अभय पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए लूट, डकैती जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। यह गैंग “बड़कई” गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड नं0- “डी- 94” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-चन्दन यादव पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ, अवधराज राजभर पुत्र महेश राजभर निवासी सिगाड़ी थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ, अजय यादव पुत्र ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना निवासी कयानपुर थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ, रोहित यादव उर्फ बी0एस0एफ भाई पुत्र रामचेत निवासी भीखमपुर थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, मनोज यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़, हरेन्द्र यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी मानपुर चिरकुटहा थाना सरायलखन्सी, जनपद-मऊ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)