आजमगढ़: 60 विद्युत बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए
By -Youth India Times
Friday, July 08, 2022
0
विद्युत विभाग को हुई तीन लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ऊदपुर स्थित विद्युत उपखण्ड कार्यालय के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के तहत जहां बकाया विद्युत बिलों के भुगतान स्वरूप तीन लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। वहीं वृहद चेकिंग अभियान में 60 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के बिल बकाया के कारण विद्युत विच्छेदन कर दिया गया। इस संबंध में फूलपुर सबस्टेशन के उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उपखण्ड कार्यालय में कैम्प लगा उपभोक्ताओं द्वारा छूट सम्बन्धी त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल को सही कर बकाया धनराशि किश्तवार जमा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता विद्युत निखिल शेखर सिंह के नेतृत्व में तकनीशियन लाइन मैनों की टीम के साथ वृहद चेकिंग अभियान चलाकर सबस्टेशन से संबंधित दर्जनों गावों में 60 से अधिक विद्युत बकाएदारों के कनेक्शन काटकर उनके केबिल खम्भे से उतार दिए गए। साथ ही उतारी गई केबिल जला दी गयी। चेकिंग अभियान और भीषण गर्मी में विद्युत कनेक्शन काटे जाने से परेशान उपभोक्ताओं द्वारा बकाया धनराशि उपखण्ड कार्यालय पर जमा करने के लिए जमावड़ा लगने लगा है। चेकिंग अभियान में पकंज प्रजापति, लाइनमैन रघुनाथ व शेखर व मीटर रीडर मनोज आदि शामिल रहे।