आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने 9 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

अपराधियों में मुख्तार और कुन्टू  सिंह के दो-दो सहयोगी शामिल

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज फिर 9 अपराधियों को हिस्ट्रीशीट खोलते हुए उन पर निगरानी करने का निर्देश दिया है। इन अपराधियों में दो मुख्तार अंसारी तथा दो ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के सहयोगी भी शामिल हैं। मुख्तार के सहयोगियों में मॉज खा पुत्र खलीकुज्जमा निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह, आजमगढ़ विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है, फखल जमां खा पुत्र अशरफ जमा खां निवासी मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह आजमगढ़ विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 03 मुकदमें पंजीकृत है। वहीं ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के सहयोगियों में सुफियान पुत्र जुम्मन निवासी समुन्द्रपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 02 मुकदमें पंजीकृत है तथा मोहसीन उर्फ टीपू पुत्र आलमगीर निवासी अतरकच्छा, थाना- जीयनपुर आजमगढ़ विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। इसी क्रम में थाना प्रभारी बिलरियागंज, थाना प्रभारी गम्भीरपुर के आख्या के आधार पर कुल 5 अपराधियों बुजर उर्फ पप्पू पुत्र हसनैन उर्फ बुद्धू निवासी न्यूरानाजिर थाना फूलपुर, आजमगढ़ ( गोकशी), अजीम उर्फ खरहा पुत्र निवासी अलीम उर्फ हलीम निवासी जगदीशपुर, थाना फूलपुर, आजमगढ़ (हत्या का प्रयास), दीनाराम पुत्र स्व0 सतई राम निवासी पलिया सोफीगंज, थाना मेंहनगर, आजमगढ़, राजू उर्फ तौसीफ पुत्र मो0 आरिफ निवासी छिछोरी, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ (गोकशी), राम अवतार राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी चितारा महमूदपुर, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ (लूटेरा) की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)