असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती आवेदन आज से, इस वेबसाइट पर करें अप्लाई

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज। यूपी के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार से आवेदन शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की गुरुवार को हुई बैठक में नई भर्ती शुरू करने का निर्णय लिया गया है। आयोग के सचिव दयानंद प्रसाद के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण वेबसाइट uphesc51.com व uphesc.org पर शनिवार से शुरू होगा।
यूपीएचईएससी भर्ती की फीस भी शनिवार से जमा कर सकते हैं। पंजीकरण और फीस जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: सात व आठ अगस्त है। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख दस अगस्त है। विस्तृत ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
37 विषयों में सर्वाधिक 80 पद हिन्दी के
विज्ञापन संख्या 51 के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने 37 विषयों का जो अधियाचन भेजा है उसमें सर्वाधिक 80 पद हिन्दी के हैं। उसके बाद बीएड के 75, रसायन विज्ञान के 70, अंग्रेजी के 62 और अर्थशास्त्र के 60 पद हैं। वाणिज्य 49, वनस्पति विज्ञान 48, भूगोल 47, राजनीति विज्ञान 44, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, भौतिक विज्ञान 40, प्राणि विज्ञान 33, इतिहास व शिक्षाशास्त्र 25-25, गणित 24, सैन्य विज्ञान 21, प्राचीन इतिहास 19, मनोविज्ञान 17, शारीरिक शिक्षा 13, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र व संगीत गायन दस-दस, चित्रकला नौ, विधि व उर्दू आठ-आठ, उद्यान विज्ञान, मानव शास्त्र व संगीत सितार चार-चार, कृषि अर्थशास्त्र व संगीत तबला तीन-तीन, सांख्यिकी दो व एशियन कल्चर का एक पद है। सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 जबकि महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 की भर्ती रिकॉर्ड समय में पूरी करने की ओर है। 47 विषयों के 2002 पदों के लिए 25 फरवरी 2021 को भर्ती शुरू हुई थी। नौ मार्च 2022 को साक्षात्कार शुरू हुआ था। अब तक 41 विषयों के तहत 1745 पदों का परिणाम घोषित हो चुका है। शेष पांच विषयों का परिणाम 19 जुलाई तक जारी हो जाएगा। विधि विषय के परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लंबित है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)