आजमगढ़: एक्सीडेंटल जोन बना हाइवे का डिवाइडर

Youth India Times
By -
0

बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराये गये ट्रक ड्राइवर और खलासी
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बे में स्टेट हाइवे दुर्घटना स्थल बन गया है। एक माह में चार घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी विभाग आंख मूदें है। पोखरा गली के समीप हाइवे पर बने डिवाइडर से रविवार की देर रात ट्रक टकरा गयी। इसमें चालक और खलासी दोनों जख्मी हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि रानी की सराय कस्बे में हाइवे पर अधूरा डिवाइडर बना है जो आये दिन दुर्घटना का सबब बन रहा है। मुख्य मार्ग पर पोखरा गली के समीप आजमगढ़ से आने वाले वाहन अधूरे डिवाइडर में अनियंत्रित हो कर टकरा जाते हैं। कार्यदायी संस्था ने अधूरा डिवाइडर बना कर छोड़ दिया है जो किसी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकता है। रविवार की रात आजमगढ़ से जौनपुर की ओर जा रही ट्रक तकरीबन 11 बजे डिवाइडर से टकरा गयी। घटना में चालक, खलासी दोनों जख्मी हो गये। बेहोशी की दशा में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आये दिन हो रही घटना से लोगों में रोष है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि शीघ्र डिवाइडर की समस्या हल नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)