आजमगढ़: स्वतंत्रता सेनानी लालचंद तिवारी को आरपीएफ ने किया सम्मानित

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आज़मगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल आज़मगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में जनपद के खण्ड विकास क्षेत्र ठेकमा के बौवापार गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी लालचंद तिवारी पुत्र स्व. चेतन तिवारी को उनके गॉव के ही प्राथमिक विद्यालय पर फूल माला पहनाकर और मूवमेंटो व अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया । विद्यालय के नौनिहाल छात्रों में टॉफी वितरित किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल आज़मगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में सोमवार को टीम के साथ जनपद के खण्ड विकास क्षेत्र ठेकमा के बौवापार गांव में पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर स्वतंत्रता सेनानी लालचंद तिवारी पुत्र स्व. चेतन तिवारी को फूल माला पहनाकर उन्हें मूवमेंटो व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान छात्रों को आज़ादी का अमृत महोत्सव को मनाने के बारे में उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक संजय शुक्ला, उपनिरीक्षक विक्रम, प्रधान रामअवतार चौहान, राहुल चौहान, संजय तिवारी, स्वामीनाथ तिवारी, शिवम, विशाल, प्रधानाध्यपक प्रभारी वीरसेन सिंह, किरन यादव, अर्चना, विजेंद्र, अखिलेश, सुनील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025