मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित फोरेसिंक टीम पहुंची आजमगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद सनसनी मच गयी। ग्रामीणों ने सुबह करीब 9 बजे शव को देखा और पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सीओ सिटी सिद्धार्थ तोमर, मौके पर पहंुच गए। फोरेसिंक टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। नगर कोतवाली पुलिस शव को पहचान करवाने में जुट गई।
मृत युवक का रंग सावला है। उसने गुलाबी रंग की शर्ट, ब्लू कलर का लोवर पहने हुए है। शव को देखने से उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है।