बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर। गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर तथा सबेरा मैरेज हाल के मालिक मेराजुल हक को सोमवार की दोपहर बाद बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। गोरखनाथ इलाके के जामियानगर में बाग में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पॉवर लूम के राड व डंडा से हमला किया था। खून से लथफथ मेराजुलहक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां सिर में गंभीर चोट की वजह से कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। हत्या की सूचना के बाद मेराजुल के घर पर फोर्स तैनात कर दी गई है। परिवारीजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। देर शाम तक पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं पड़ी थी।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र पुराना गोरखपुर निवासी मेराजुल हक सोमवार को दोपहर बाद अपने घर से बाइक से अपने जमीन पर गए थे। वहां से शाम को घर लौटते रहे थे। आरोप है कि लक्ष्मण बाग में पहले से चार-पांच की संख्या में हमलावार घात लगाकर बैठे थे। मेराजुल हक के करीब आते ही उन्होंने पॉवरलूम के राड व डंडा से मेराजुलहक पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से वह जमीन पर गिर गए। आरोपितों ने हत्या के इरादे से सिर पर ही ज्यादातर प्रहार किया और मरा समझ कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिवारीजनों ने मेराजुलहक को मेडिकल कॉलेज ले गए। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। परिवारीजनों ने जमीन विवाद में पट्टीदारों पर हत्या की आशंका जताई है। मेराजुलहक चार भाई में सबसे बड़े थे। उनकी दो बेटियां हैं। एक बेटी 12 तो दूसरी 9 साल की है। अन्य भाइयों में वहाजुल हक, सज्जदुलहक, मिनाजुलहक हैं। बताया जा रहा है कि मेराजुलहक का उनके पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि विवाद सुलझने के बाद वह बाउंड्रीवाल लगवा रहे थे। सोमवार को घर से अपने जमीन पर ही जा रहे थे कि रास्ते में यह घटना हो गई। मेराजुलहक की क्रिमिनल हिस्ट्री भी है। वह गोरखनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। मेराजुलहक की ग्रीन सिटी में सेंट जोसेफ स्कूल के पास जमीन है उसी भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार की दोपहर बाद प्लाट पर हो रहे निर्माण कार्य को देखने गया था। शाम चार बजे घर लौटते समय जामियानगर में बाग के पास खड़े पांच युवकों ने मेराज की बुलेट को रोककर डंडे से हमला कर दिया। बचने के लिए वह भागा तो दौड़ाकर सिर कूंच दिया। घटना के बाद सभी आरोपित ग्रीन सिटी की तरफ फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि जिस भूमि पर मेराज निर्माण कार्य करा रहा था उसको लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मेराजुल हक की हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। शुरुआती जांच में जमीन से जुड़े विवाद में हत्या की आशंका है। आस-पास में लगे सीसी टीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की जानकारी जुटाई जा रही है। मेराजुल हक थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था, पहले से भी कई मुकदमे दर्ज थे उस मामले में भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने पुरानी दुश्मनी में हत्या तो नहीं की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)