बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
By -
Monday, July 25, 20223 minute read
0
गोरखपुर। गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर तथा सबेरा मैरेज हाल के मालिक मेराजुल हक को सोमवार की दोपहर बाद बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। गोरखनाथ इलाके के जामियानगर में बाग में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पॉवर लूम के राड व डंडा से हमला किया था। खून से लथफथ मेराजुलहक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां सिर में गंभीर चोट की वजह से कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। हत्या की सूचना के बाद मेराजुल के घर पर फोर्स तैनात कर दी गई है। परिवारीजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। देर शाम तक पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं पड़ी थी।
Tags: