सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद की कार्रवाई लखनऊ। हाथरस में सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद योगी आदित्घ्यनाथ सरकार ने एसपी विकास वैद्य का तबादला 39 वीं वाहिनी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर कर दिया है। उनकी जगह पर 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर में बतौर सेनानायक तैनात रहे देवेश कुमार पांडेय को हाथरस का नया पुलिस कप्घ्तान बनाया गया है। हाथरस में कांवड़ियों के साथ पेश आई सड़क दुर्घटना को योगी सरकार ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। 24 घंटे के अंदर ही सरकार ने एसपी हाथरस विकास वैद्य पर इस दुर्घटना की गाज गिराते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया। वैद्य अब 39 वीं वाहिनी पीएससी में बतौर सेनानायक अपनी सेवाएं देंगे। उनकी जगह देवेश कुमार पांडेय लेंगे जो फिलहाल 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर में सेनानायक के पद पर तैनात हैं। शासन की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्घ्तव ने तबादले का आदेश जारी किया है। दोनों अधिकारियों से तत्घ्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।