आजमगढ़: नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

कटरे के बेसमेंट में अचेतावस्था में निर्वस्त्र मिला था सफाई कर्मी
रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार मोड़ के पास एक कटरे के बेसमेंट में मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति का निर्वस्त्र अचेत अवस्था में मिला। उसकी शिनाख्त नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी व मुस्लिम बस्ती निवासी सगीर अहमद के रूप में की गई। दोपहर में जब एक दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसने अचेत व्यक्ति को देख डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने उसे अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस चालक ने शरीर में कोई हरकत न देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि सगीर ने एक फाइनेंस कंपनी से कुछ लोन लिया था। पैसा जमा करने का बराबर दबाव बनाया जा रहा था। पैसे की व्यवस्था न होने पर सगीर सोमवार को कंपनी में गए थे और उसके बाद से घर नहीं लौटे। सगीर को छह पुत्री तथा दो पुत्र हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)