रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार की रात हरबंशपुर इलाके में चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। सिधारी थाना अंतर्गत मूसेपुर चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे अपने सहयोगियों के साथ रविवार की रात हरबंशपुर इलाके में मिशन रोड तिराहे पर स्थित शंकर जी मंदिर के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 9रू00 बजे पुलिस ने उस रास्ते से गुजर रहे युवक की गतिविधि संदिग्ध देख उसे रोका और तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। पकड़ा गया असलहाधारी युवक रोशन सिंह उर्फ हिमांशु पुत्र इंद्रसेन सिंह हाल मुकाम हरवंशपुर एवं मूल निवासी ग्राम भकुही गहजी थाना क्षेत्र अहरौला बताया गया है।