आजमगढ़: निशुःल्क चिकित्सा शिविर में 250 मरीजों का हुआ इलाज
By -Youth India Times
Friday, July 15, 20220 minute read
0
आजमगढ़। सुखदेव पहलवान चौराहे हरवंशपुर के पास ओम मेडिकल एण्ड सर्जिकल के प्रोपाराइटर कृष्णा नन्द द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक नीमा के अध्यक्ष डीडी सिंह तथा मुख्य अतिथि डा0 अक्षय लाल क्षेत्राधिकारी आजमगढ़ (आयुर्वेद एवं यूनानी) द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया गया।
प्रो0 कृष्णानन्द ने बताया कि शिविर में लगभग 250 मरीजों का निःशुल्क जांच कर दवा वितरित की गयी। शिविर में अनुभवी एवं योग्य डा0 अजीज अहमद, डा0 रूबी खातून, डा0 शिखा यादव, प्रबंजन राय, अंजनी सिंह, नीरज वर्मा, पंकज उपाध्याय तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।