अटेवा के मिर्जापुर ब्लॉक इकाई का हुआ गठन आजमगढ़। एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए सतत संघर्षरत संगठन अटेवा ऑल टीचर्स एण्ड एंप्लाइस वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक मिर्जापुर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर पर हुई। अध्यक्षता श्रीमती जाकिया परवीन व संचालन अभिमन्यु यादव ने किया। मुख्य अतिथि अटेवा आजमगढ़ के मुखिया सुभाष चंद यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन के लगातार आंदोलनों से राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि चंडेश्वर पीजी कॉलेज के प्राध्यापक अटेवा के जिलामंत्री रामजी वर्मा ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता, जागरूकता तथा अन्य संघर्ष के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। मिर्जापुर ब्लॉक में संगठन की मजबूती के लिए ब्लाक कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसके अनुसार संतोष यादव, जगदंबा राय, सुरेंद्रनाथ यादव, जाकिया परवीन तथा जमुना प्रसाद को संरक्षक, इंद्रमणि यादव, राम सिंह व सैयद हुसैन हैदर रिजवी को सलाहकार, अशोक कुमार यादव को अध्यक्ष, तनवीर अहमद को महामंत्री,च ंद्रभान प्रजापति को कोषाध्यक्ष, कृष्ण मोहन उपाध्याय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप यादव,शीतला प्रसाद यादव तथा अनिल यादव को उपाध्यक्ष, अरुणेश कुमार, दुर्गा गुप्ता, अंजनी यादव तथा शैलेंद्र कुमार मिश्रा को संगठन मंत्री, प्रदीप यादव, श्रीष यादव, कृष्णकांत अनुज को ब्लॉक संयुक्त मंत्री, भवानी शंकर तथा गौरव कुमार राय को मीडिया प्रभारी, आशीष कुमार गुप्ता आईटी सेल प्रभारी, चिश्ती मुजाहिद तथा दिनेश कुमार को आईटी सेल सह प्रभारी, प्रियंका राय, मनीष कुमार, देवेश यादव, मनीष कुमार तिवारी, मोहम्मद कैफ तथा आशुतोष को कार्यकारणी का सदस्य नामित किया गया। इसी प्रकार सुभाष चंद्र राव,अखिलेश यादव, रविंद्र कुमार,चंद्र देव चौहान, विजय बहादुर, संजय कुमार, अंजनी यादव, महेंद्र कुमार,राम उजागिर यादव, हरिहर, राजेश कुमार यादव, चंद्रजीत, कन्हैया लाल जयसवार, अशोक कुमार, अखिलेश राय, कमलेश कुमार यादव, अभिलाष अस्थाना आद्या प्रसाद राजभर,दिलशाद अहमद, अब्दुल्ला को उनसे संबंधित न्याय पंचायतों का प्रभारी बनाया गया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल, अरविन्द यादव,सतगुरु यादव, फेरई राम, महेंद्र यादव राजेश कुमार,अखिलेश,संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।