आजमगढ़: दहेज हत्या के आरोपी पति, सास व देवर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, July 16, 2022
0
जहर खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी विवाहिता की मौत आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के चिकसावां गांव में छापेमारी कर दहेज हत्या के मामले में आरोपित मृतका के पति, सास व देवर को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि जौनपुर जिले के खेता सराय थाना अंतर्गत खुदौली ग्राम निवासी प्रेमा देवी पत्नी स्व० किशनाथ ने अपनी पुत्री चंद्रकला की शादी विगत 18 जून 2020 को बरदह थाना क्षेत्र के चिकसावां ग्राम निवासी संतोष कुमार पुत्र रामआसरे के साथ पंकी थी। ससुराल में रह रही चंद्रकला की बीते 14 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में बीते 16 जुलाई को मृतका की मां प्रेमा देवी ने बरदह थाने में बेटी की ससुराल वालों के खिलाफ दहेज में दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर पुत्री को जहर देकर मार डालने का आरोप आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मृतका पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में संतोष कुमार व प्रदीप कुमार पुत्रगण रामआसरे, शीला देवी पत्नी रामआसरे तथा रामआसरे पुत्र अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में शनिवार की सुबह बरदह थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद मौर्य पुलिस टीम के साथ चिकसावां ग्राम निवासी आरोपियों के घर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने रामआसरे की पत्नी शीला देवी व पुत्रद्वय संतोष तथा प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।