रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र से पांच दिन पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल को सोमवार की सुबह पटवध सरैया बाजार से पकड़ा। दरियागंज क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते 6 जुलाई को किशोर वय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था मामले में पुलिस विवेचना चल रही थी की सोमवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि फरार प्रेमी युगल क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार में मौजूद हैं और कहीं भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस बगैर देरी किए महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और अगवा की गई किशोरी को बरामद करते हुए उसके साथ रहे अपहर्ता युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी सर्वेश पुत्र रामचन्द्र स्थानीय भावाराय पट्टी बंकाराय गांव का निवासी बताया गया है।