बाल-बाल बचे शिवपाल यादव, पांच सिपाही घायल

Youth India Times
By -
0

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार को शिवपाल यादव के सुरक्षा दस्ते में चल रही गाड़ी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में शिवपाल यादव की सुरक्षा में चल रहे चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी घायल सुरक्षाकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कठफोरी जा रहे थे। इस दौरान मीठापुर के पास रोडवेज बस ने उनके काफिले में चल रही कार को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर, दो कॉन्सटेबल और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद काफिले में चल रही दूसरी गाड़ी ने घायलों को तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे के बाद शिवपाल यादव भी बेटे आदित्य यादव के साथ सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल लिया। बताया जा रहा है कि जिस बस ने शिवपाल यादव के काफिले की गाड़ी को टक्कर मारी वो ओरैया डिपो की थी। कहा जा रहा है कि बस काफी स्पीड में थी जिससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसने शिवपाल यादव के काफिले में चल रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी।ं

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)