पत्नी की गर्दन काट मुंडी लिए थाने पहुंचा जल्लाद पति

Youth India Times
By -
0

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयात नगर इलाके में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी मच गई जब एक शख्स ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी की गंडासे से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल ही सलमान और साहिबा की शादी हुई थी। पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार के मुताबिक हयात नगर थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर मोहल्ले में शुक्रवार सुबह सलमान ने अपनी 25 साल की पत्नी साहिबा की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है। परिवार वालों का आरोप है कि सलमान शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उनकी बेटी को ताने दिया करता था। यही नहीं वो बात बात पर अपनी पत्नी साहिबा के साथ मारपीट भी करता था। कई बार दोनों के बीच विवाद को दूर करने के लिए पंचायत भी बिठाई गई लेकिन सलमान हर बार पंचायत के सामने अपनी गलती मानता और आगे से मारपीट ना करने की कसम खाता।
घर आकर फिर वो उनकी बेटी के साथ मारपीट करता और दहेज लाने का दवाब बनाता। साहिबा ने सलमान की मारपीट से तंग आकर महिला आयोग और जिला एसपी से भी शिकायत की थी। साहिबा की शिकायत पर पुलिस ने उसपर मामूली धाराएं लगाकर उसे जेल भी भेज दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद वो जमानत पर छूटकर आ गया और सबके सामने अपनी पत्नी से माफी मांगी। शुक्रवार को सलमान ने साहिबा की गंडासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी और पुलिस के सामने जाकर सरेंडर कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)