आजमगढ़: अगवा किशोरी बरामद, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, July 13, 2022
0
अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देने वाला भी धराया रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने अगवा की गई किशोरी को बरामद करते हुए उसके साथ यौन उत्पीडन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पवई थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने तथा अंतरंग संबंधों की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को पकड़ा है।
बिलरियागंज क्षेत्र से बहला फुसलाकर भगाई गई किशोरी की मां ने बीते 16 जून को संबंधित थाने में पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रौनापार थाना क्षेत्र के कोलवा ग्राम निवासी राहुल पटेल पुत्र संतराज पटेल व संतरा पटेल पुत्र अज्ञात के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। अगवा की गई किशोरी को पुलिस ने बीते 4 जुलाई को बरामद कर लिया लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके। बरामद किशोरी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आरोपियों के ऊपर दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म की धारा 376 की वृद्धि की गई। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को वांछित आरोपी राहुल के लोकेशन की जानकारी मिली। पुलिस ने बुधवार को दिन में स्थानीय भीमबर बाजार स्थित बैंक के पास छापेमारी कर अभियुक्त राहुल पटेल को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इसी क्रम में पवई थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के सुम्हाडीह तिराहे से दुष्कर्म और धमकी देने वाले युवक को धर दबोचा। इस मामले में पवई क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि स्थानीय ग्राम ओरिल नाऊ का पूरा निवासी इस्माईल पुत्र खुर्शीद आलम शादी का झांसा देकर पिछले तीन सालों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी दौरान आरोपी इस्माईल अपने परिजनों की सहमति से उसे भगाकर अपने साथ पंजाब ले गया। वहां उसने जबरन बनाए गए अंतरंग संबंधों की वीडियो मोबाइल फोन के माध्यम से बना लिया। अब प्रेमी के साथ ही उसके परिवार वाले पीड़िता के साथ मारपीट करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपीगण पूर्व में बनाई गई अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित किए गए इस्माईल, उसके पिता खुर्शीद आलम वह मां तरन्नुम खातून सहित चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी इस्माईल को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।