आज़मगढ़। विकास खण्ड क्षेत्र महराजगंज के गोरिया बाजार में शुक्रवार को अभय मेडिकल स्टोर का ग्राम पंचायत भगवानपुर के प्रधान हरीश पाठक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में आये हुए आगन्तुकों का मालिक सुनील पांडेय ने स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि अभय मेडिकल स्टोर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें इलाज हेतु दवा के लिए अब भटकना नही पड़ेगा। इस अवसर पर दीना मिश्रा, सूर्य प्रकाश दुबे, जीवन सिंह, उमेश यादव, राजेश सिंह, अरमान, रविंद्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।