आजमगढ़: प्रेमिका की बहन पर चाकू से हमला कर प्रेमी फरार
By -Youth India Times
Saturday, July 16, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। इश्क के चक्कर में लोकलाज का भय त्याग प्रेमी के साथ पांच माह पूर्व फरार हुई युवती के सिर पर सवार प्यार का भूत उस समय उतर गया जब वह प्रेमी के साथ उसके घर पहुंची। प्रेमी के परिजनों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्यार में छली गई युवती न घर की रही, न घाट की के तर्ज पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में ब्याही अपनी बड़ी बहन के घर पहुंची। तरस खाकर बड़ी बहन ने उसे अपनाते हुए अपने यहां शरण दे दी। शनिवार की दोपहर प्रेमी युवक अपने साथी के साथ प्रेमिका की बहन के घर पहुंच गया। यह देख जब बहन ने विरोध किया तो प्रेमी ने उस पर चाकू से हमला कर अपने दोस्त के साथ फरार हो गया। घायल महिला का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पवई थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती लगभग पांच माह पूर्व अपने क्षेत्र के कछरा ग्राम निवासी प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। दिल्ली में कुछ समय व्यतीत करने के बाद प्रेमी सोनू कुछ दिन पूर्व प्रेमिका के साथ अपने घर लौटा। यह देख उसके परिजनों ने प्रेमिका को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताते हैं कि पांच दिन पूर्व प्यार में धोखा खा चुकी युवती फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारमऊ ग्रामसभा में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर आ गई। घर से भागी बहन की आपबीती सुन बड़ी बहन को दया आ गई और उसने अपने परिवार की रजामंदी से छोटी बहन को अपने यहां शरण दे दी। बताते हैं कि छोटी बहन रिंकी का प्रेमी सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बिलारमऊ गांव में ब्याही बड़ी बहन पिंकी के घर आने लगा। इस बात का पिंकी विरोध करने लगी। यह बात सोनू को नागवार लगी और शनिवार की दोपहर में वह अपने दोस्त के साथ बाइक से पिंकी के घर रह रही अपनी प्रेमिका से मिलने आ गया। इस बात का विरोध जब पिंकी ने किया तो सोनू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पिंकी के शोर मचाने पर हमलावर प्रेमी दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया। घायल महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। इस संबंध में घायल पिंकी ने फूलपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी और पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।