महिला सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान

Youth India Times
By -
2 minute read
0

कौशांबी। कड़ाधाम कोतवाली में तैनात सिपाही रश्मि सचान का रविवार रात उसके आवास में फंदे से लटकता शव मिला। सिपाही का फोन नहीं रिसीव होने पर परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी, तब घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाया। सूचना के बाद एसपी हेमराज मीणा पुलिस की सूचना पर एसपी समेत मृतक सिपाही के परिवार वाले भी कड़ाधाम के लिए रवाना हो गए हैं।
कानपुर के बर्रा फेज-2 में रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रश्मि सचान का चयन वर्ष 2019 में सिपाही पद पर हुआ था। ट्रेनिंग के बाद रश्मि की पहली पोस्टिंग कड़ाधाम कोतवाली में हुई। रश्मि देवीगंज रोड पर किराए का कमरा लेकर रहती थी। पिता धर्मेंद्र ने पुलिस को फोन कर बताया रविवार शाम से वह बेटी को फोन लगा रहे हैं, लेकिन बात नहीं हो पा रही है।
इस पर धर्मेंद्र सचान ने कड़ाधाम के इंस्पेक्टर को फोन किया। पुलिस रश्मि के आवास पहुंची तो वहां अंदर से दरवाजा बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखने पर रश्मि का शव फंदे से लटक रहा था। कमरे कानजारा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। सूचना आला अफसरों के साथ ही रश्मि के घरवालों को दी गई।
जानकारी मिलते ही एसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर जानकारी मिलने के बाद सिपाही के परिजन भी आ गए। दरवाजा तोड़कर रश्मि का शव फंदे से उतारा गया। एसपी ने बताया कि रश्मि के पिता से उनकी बात हुई है। परिजनों के मुताबिक रश्मि की शादी की बात हो रही थी। इसी बात को लेकर रश्मि ने परिवार वालों से बात करना बंद कर दिया था।
कड़ाधाम पुलिस के मुताबिक रश्मि की ड्यूटी शीतला धाम में लगे सावन मेले में थी। शनिवार रात उसने ड्यूटी की थी। रविवार रात दस बजे से भी रश्मि की ड्यूटी थी। रश्मि के पिता ने जब पुलिस से फोन कर बेटी के फोन नहीं रिसीव करने की जानकारी दी तो शक हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर रश्मि का शव फंदे से लटका मिला।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025