एक साल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक साल पहले शुरू हुई प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। अरवल थाने के खंदेरिया गांव में युवक ने प्रेमिका के दरवाजे पर खुद को तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा और खोखा बरामद किया है।मल्लावां थाने क्षेत्र के बाबटमऊ गांव के दीपक की खंदेरिया गांव में रिश्तेदारी है। करीब एक साल पहले वह मजदूरी करने गुजरात गया था। वहीं पर खंदेरिया की युवती भी अपने घरवालों के साथ रह रही थी। यहां दोनों नजदीक आए और शादी करना चाहते थे पर घरवाले तैयार नहीं थे। करीब आठ माह पहले युवती दीपक के साथ चली गई थी, बाद में युवती के आने पर परिजन उसे लेकर गांव आ गए और यहीं पर रहने लगे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दीपक प्रेमिका के घर पहुंचा। यहां उसकी युवती के घरवालों से नोकझोंक भी हुई। इसके कुछ देर बाद उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव वालों की भीड़ लग गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर छानबीन की। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, खुद को गोली क्यों मारी इसकी छानबीन की जा रही है।