आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने की बड़ी कार्रवाई
By -Youth India Times
Sunday, July 03, 2022
0
24 घंटे के अंदर 30 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर अब तक 13 गैंग रजिस्टर्ड, 112 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक एसपी अनुराग आर्य ने 24 घंटे के भीतर 30 आरोपियों के ऊपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इस अभियान के तहत निजामाबाद थाने के अन्तर्गत 17 आरोपियों पर जो कि आर्थिक लाभ के लिए गिरोह बनाकर समाज विरोधी कार्य करते है, के विरूद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही की गई। थाना महराजगंज थाना क्षेत्र के नौ आरोपियों, दीदारगंज थाना क्षेत्र के चार गोतस्करों पर भी गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही की गई। अभियुक्तों द्वारा गो-तस्करी व गौ-हत्या जैसे अपराध करके अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर, अवैध गोवंश बेचने जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है। इनके इस कृत्य से आम जनमानस में काफी भय व आतंक का माहौल व्याप्त है। जिले में अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार संगठित अपराध करने वाली गैंग को रजिस्टर्ड किया जा रहा है, जिससे आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। इसके तहत जिले में अब तक 13 गैंग रजिस्टर्ड की जा चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से गुरूप्रसाद गैंग, मुस्तकीम गैंग, दिनेश कुमार गैंग, हमजा गैंग, दीपक यादव गैंग, निजामुद्दीन गैंग, अमित सिंह गैंग, राकेश मिश्रा गैंग, नौशाद गैंग, योगेन्द्र यादव गैंग, इम्तियाज गैंग, झिन्कू यादव गैंग और नबी सरवर गैंग हैं। इसके साथ ही 112 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई और गैंगेस्टर के तहत 218 से अधिक अपराधियों पर कार्रवाई की गई।