आजमगढ़: शादी का झांसा देकर किया रेप, वीडियो किया वायरल
By -Youth India Times
Saturday, July 30, 2022
0
आनाकानी के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही युवक पर आरोप लगाया कि उक्त युवक द्वारा उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर विगत 22 जुलाई को उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त युवक द्वारा उस वीडियो को भी वायरल कर दिया गया। तबसे वह युवक फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा मामले में पहले तो लीपापोती की गयी, लेकिन जब वीडियो वायरल होने की बात संज्ञान में आई तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस युवक की तलाश में लग गई है।