आजमगढ़: कुश्ती एवं जूडो में एक बालिका एवं चार बालकों का उत्तर प्रदेशीय छात्रावासों में चयन
By -Youth India Times
Friday, July 01, 2022
0
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेंगे पहलवान-राजेन्द्र प्रसाद यादव आजमगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बालक/बालिका खेल छात्रावासों में आजमगढ़ की आंचल यादव पुत्री श्यामराज यादव ग्राम औरा पोस्ट भीमबर का चयन बालिका कुश्ती छात्रावास फैजाबाद में हुआ एवं अनुज यादव पुत्र विनोद यादव ग्राम अरया, पोस्ट नसरुद्दीन पुर, आशीष यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर का चयन कुश्ती छात्रावास गोरखपुर में हुआ एवं कमलेश यादव पुत्र राममिलन यादव ग्राम मोलनापुरमाफी पोस्ट ऊंचागांव, उपेंद्र यादव पुत्र उमाशंकर यादव, ग्राम आराजी बागमती, पोस्ट-तमोली का चयन जूडो छात्रावास सहारनपुर में हुआ। इन पहलवानों ने उत्तर प्रदेश आवासीय छात्रावासों में अपना स्थान बनाते हुए जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर पहुंचाया है। चयनित खिलाड़ी स्टेडियम आजमगढ़, अरया अखाड़ा एवं अखाड़ा बौरहवा बाबा पर अभ्यास करते थे। पहलवानों की इस उपलब्धि पर आजमगढ़ जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आजमगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अगर अच्छा प्लेटफार्म मिला तो यह पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जनपद का नाम रोशन करेंगे एवं इनके कोचिंग एवं भोजन एवं रहने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इनकी इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष विजय शंकर यादव, शंभू नाथ यादव, आनंद उपाध्याय, राज नारायण पटेल (उप क्रीड़ा अधिकारी) राम अवध यादव, राधा मोहन गोयल, ज्ञान शंकर पहलवान, कोमल पहलवान, भैयालाल पहलवान, युगांत उपाध्याय एवं रामवृक्ष यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामना की।