आजमगढ़: बकरीद की नमाज के बाद चली गोली, एक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

मौके पर सीओ सदर सौम्या सिंह सहित पुलिस फोर्स पहुंची
रिपोर्ट-अशरफ जमां
आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर क्षेत्र के गंभीरपुर चौकी के चिउटहीं गांव में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज के बाद हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। चौकी इंचार्ज द्वारा उक्त अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर क्षेत्र के चौकी गंभीरपुर के चिउटही गांव निवासी गालिब उम्र 68 वर्ष पुत्र लालमोहम्मद ने बकरीद की नमाज के बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दिया। संयोग अच्छा था कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी आवाज सुनाई दी तो मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना के बाद अभियुक्त गालिब को हिरासत में ले लिया गया। सूचना मिलते ही सीओ सदर सौम्या सिंह मौके पर 
पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। गंभीरपुर थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद ने आरोपी युवक को असलहा सहित हिरासत में लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)