आजमगढ़: प्रेमिका के घर पकड़ा गया, मंदिर में रचाई शादी
By -Youth India Times
Wednesday, July 13, 2022
0
रिपोर्ट-सर्वेश पांडेय आजमगढ़। बिलरियागंज क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में मंगलवार को प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहुंचे प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले किया गया। बुधवार को थाने में लड़का और लड़की दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत के दौरान पुलिस की मध्यस्थता से दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए रजामंद हो गए। आपसी सहमति के बाद क्षेत्र के एक सुप्रसिद्ध मंदिर में दोनों की शादी संपन्न करा दी गई। बिलरियागंज क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी पिंकी का स्थानीय विजयापार ग्राम निवासी रवि पुत्र राजेश पासवान के साथ पिछले लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी था। बताते हैं कि मंगलवार को दिन में प्रेमी युगल के बीच फोन पर बात हुई और इसके बाद प्रेमी राजेश अपनी प्रेमिका पिंकी से मिलने उसके गांव पहुंच गया। बताते हैं कि युवती के घर पहुंचे प्रेमी राजेश पर ग्रामीणों की निगाह पड़ी और उसे पकड़ लिया गया। गांव वालों ने प्रेमी युवक की दैहिक समीक्षा भी कर दी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी युवक को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाए। बुधवार को दोनों पक्ष थाने पर उपस्थित हुए और थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच शादी संपन्न कराने की सहमति बन गई। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से क्षेत्र के जलालपुर स्थित झारखंडे महादेव मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और प्रेमी राजेश पिंकी की मांग में सिंदूर भरकर दोनों सदा-सदा के लिए एक होकर नई दुनिया बसाने के लिए वहां उपस्थित लोगों से आशीर्वाद लिया। इस घटना के सैकड़ों क्षेत्रवासी साक्षी बने।