आजमगढ़: झूला की रस्सी से लटकता मिला बालक का शव

Youth India Times
By -
0

छत के चुल्ले में रस्सी बांध कर डाला गया था झूला
आजमगढ़। रानी की सराय क्षेत्र के घाटीपट्टी गांव में शनिवार की रात संदिग्धावस्था में झूला की रस्सी के सहारे 12 वर्षीय बालक का लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 12 वर्षीय मंगल यादव पुत्र रमेश यादव के परिजनो ने बताया कि शनिवार की शाम दूसरी मंजिल पर छत के चुल्ले में रस्सी बांध कर झूला डाला गया था। मंगल यादव झूला झूल रहा था। परिवार के लोग रात में ऊपर गए तो झूला की रस्सी के सहारे उसका शव लट रहा था। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। गांव के किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना देदी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)