आजमगढ़: राज्यपाल/कुलाधिपति ने कुलसचिव से तलब की आख्या

Youth India Times
By -
0

डीएवी कॉलेज मैदान में परीक्षा के दौरान लगी प्रदर्शनी का मामला

जनपदीय अधिकारियों के कार्रवाई न करने पर कुलाधिपति से की गई थी शिकायत

रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह

आजमगढ़। डीएवी कॉलेज के मैदान में तीन माह पूर्व लगी प्रदर्शनी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को राज्यपाल/कुलाधिपति ने संज्ञान लेकर कुलसचिव, राजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से आख्या तलब किया है।

विगत मार्च माह में डीएवी कॉलेज के मैदान में मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जबकि उसी दौरान कालेज में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी शुरू हो गई थी। इसके विरोध में कालेज के छात्रों ने प्रदर्शन व हंगामा किया था। इसे लेकर आर्य समाज के राजीव आर्य एडवोकेट ने डीएम, एसपी, डीआईओएस, जेडी, कुलसचिव आदि को पत्र लिखकर अवगत कराया। साथ ही जनसूचना अधिकार के तहत सूचना भी मांगी लेकिन इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अंततः उन्होंने इस बाबत राज्यपाल/कुलाधिपति को पत्र लिखा। जिसका संज्ञान लेकर राज्यपाल/ कुलाधिपति ने पूविवि जौनपुर से आख्या तलब किया। वहीं इस मामले में कुलसचिव पूविवि जौनपुर ने कुलसचिव राजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ को पत्र लिखकर प्रकरण में विधि अनुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए राज्यपाल सचिवालय को आख्या देने के लिए कहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)