बसपा से झटके के बाद बदला ओमप्रकाश का सुर, कही यह बात
By -Youth India Times
Tuesday, July 26, 2022
0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से गठजोड़ की इच्छा जताने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोमवार को तगड़ झटका दिया। सीधे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को स्वार्थी और अवसरवादी करार दिया। आकाश आनंद से झटका मिलने के बाद सुभासपा की तरफ से सुर बदल गए हैं। बसपा को लेकर नया बयान आया है। ओपी राजभर के बेटे और सुभासपा नेता अरुण राजभर ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने ना तो बसपा से कोई संपर्क किया है और ना ही गठबंधन के बारे में कोई बातचीत हुई है। आकाश आनंद ने सोमवार को एक ट्वीट में राजभर का नाम लिए बगैर उन पर हमला करते हुए कहा था कि कुछ लोग बसपा मुखिया मायावती के नाम पर अपनी दुकान चलाना चाहते हैं और ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहना चाहिए। अरुण राजभर ने आनंद के बयान के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा कि उनका जो कहना है, वह उनकी अपनी राय है। हमने सिर्फ अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात की है। हम ना तो बसपा के पास गए हैं और ना ही उसके नेतृत्व से कोई बात की है। उन्होंने कहा कि सियासत में सब कुछ अनिश्चित है और राजनीतिक समीकरण बदलते रहते हैं तथा उन्हीं के मुताबिक फैसला लिया जाता है।