आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़े ईनामी गैंगस्टर समेत तीन बदमाश

Youth India Times
By -
0

एसटीएफ टीम व जीयनपुर पुलिस को मिली उपलब्धि
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। एसटीएफ टीम द्वारा संकलित सूचना के आधार पर गुरुवार की रात जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों से सामना हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाशों में गैंगस्टर के मामले में वांछित 15000 का ईनामी अपराधी रजनीश यादव भी शामिल है।
बताते हैं कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा संकलित सूचना के आधार पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय पुलिस टीम के साथ ईनामी अपराधी को दबोचने के लिए क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जीयनपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन व्यक्ति पुलिस चेकिंग देख वाहन घुमाकर भागने का प्रयास किए। संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह मौके पर बाइक छोड़ पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल खेतों की ओर भागने लगे। किसी तरह घेरेबंदी कर तीनों को पुलिस ने काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक बदमाश के कब्जे से असलहा बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में गैंगस्टर के मामले में वांछित व 15000 ईनाम घोषित रजनीश यादव पुत्र वंशराज यादव ग्राम मैगापुर थाना मुबारकपुर माता प्रसाद वर्मा पुत्र जयराम प्रसाद वर्मा ग्राम करनपुर सरैया कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर तथा विशाल रजक पुत्र सुनील रजक ग्राम ओझौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए रजनीश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने बीते 18 जुलाई को उस पर 15,000 का ईनाम घोषित किया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि गिरफ्तारी के दौरान तीनों बदमाश मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे। पकड़े गए रजनीश यादव के खिलाफ हत्या व हत्या प्रयास सहित कुल 10 संगीन मुकदमे पंजीकृत हैं। जबकि माता प्रसाद वर्मा के विरुद्ध हत्या प्रयास व गैंगस्टर समेत चार मामले दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)