लखनऊ। यूपी में शनिवार को चार अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। एपीएस गिरजेश कुमार को ललितपुर से भेजा गया है। वह अभी तक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे। एपीएस निवेश कटियार को महराजगंज से सीबीसीआईडी लखनऊ में तैनाती दी गई है। एपीएस आतिश कुमार सिंह को महाराजगंज भेजा गया है। वह अभी तक बाराबंकी में तैनात थे। इसी तरह अनिल कुमार को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से ललितपुर में तैनाती दी गई है।