आजमगढ़: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मोहम्मद तारिक
आज़मगढ़। सरायमीर थाना परिसर में अगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी निजा़माबाद रविकुमार व क्षेत्रधिकारी फूलपुर गोपाल स्वरूप वाजपेयी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमे सरायमीर कस्बे,कोरौली खुर्द,खपड़ा गांव,बेलहरी इमाम आदि गांव के शिया समुदाय के लोग रहे साथ ही क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।दोनो अधिकारियों ने लोगो को शासनादेश को बताया और कहा कि किसी नई परम्परा की अनुमति नही होगी। ताजियादारों से जानकारी और दो एक जगहो पर समस्याएँ बतायी गयीं जिसपर दोनो अधिकारियों अलग अलग स्थलीय नीरीक्षण पुलिस बल के साथ किया। एसडीएम ने नगरपंचायत सरायमीर के बड़े बाबू सुबास,सफाई नायक कर्मचारियों सफाई व्यवस्था, सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने और बिजली विभाग से लटक रहे तारों को ठीक करने को कहा वही ताजियदारों ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर 10दिनो तक बिजली सप्लाई दिये जाने की दरख्वास्त दी। जिसपर उच्यअधिकरियों से बात व लिखापढ़ी कर ने की बात की।इस अवसर पर थाना प्रभारी का कार्य देख रहे संजय सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)