सपा से गठबन्धन पर खुलकर बोलें ओमप्रकाश राजभर, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

 

बलिया। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी से गठबन्धन को लेकर खुलकर अपनी बात कही। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने एसी की राजनीति से लेकर सीएम योगी के भोज में शामिल होने तक की बातों का जवाब दिया।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें भोज में आमंत्रित किया गया और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील की गयी। जबकि यशवन्त सिन्हा के समर्थन के लिए अखिलेश यादव अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता में जयंत चौधरी को बुलाया, हमें नहीं बुलाया।

सपा से गठबन्धन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम गठबन्धन धर्म का पूरा पालन करेंगे, सपा-सुभासपा गठबन्धन में कोई दरार नहीं आई है, अगर अखिलेश यादव गठबन्धन को तोड़ना चाहेंगे तो फिर आगे की रणनीति तय की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)