आजमगढ़: परिवार के साथ कफन ओढ़कर जमीन पर लेटा दिव्यांग, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन और भूख हड़ताल की दी चेतावनी
लेखपाल-कानूनगो और तहसीलदार की रिपोर्ट के बावजूद दबंगों द्वारा रास्ता अवरूद्ध करने का मामला
आजमगढ़। दबंगों की दबंगई से परेशान एक दिव्यांग आज अम्बेडकर पार्क में अपनी मांगों को लेकर परिवार के साथ कफन ओढ़कर जमीन पर लेट गया। दिव्यांग ने मांग किया अगर उसके साथ न्याय नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन और भूख हड़ताल के लिए बाध्य होगा। दिव्यांग ने कहा कि या तो न्याय मिले या कफन में लिपट कर यहां से जाऊं। मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा गांव का है।

अरविन्द राजभर पुत्र स्व0 मूलचन्द राजभर निवासी ग्राम शाहखजुरा आज अम्बेडकर पार्क में गांव के कुछ लोगों के साथ पहुंचा। दिव्यांग ने अपने घर जाने वाले रास्ते को दबंगों द्वारा अवरूद्ध किये जाने का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया गया। इस दौरान दिव्यांग अपने परिवार सहित कफन ओढ़कर लेट गया। उसके साथ मौजूद गांव के लोगों द्वारा न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी भी की गई। दिव्यांग ने बताया कि मामले में लेखपाल-कानूनगो और तहसीलदार ने रास्ते को खाली करवाने की रिपोर्ट भी दी गयी लेकिन दबंगों द्वारा रास्ते को अवरूद्ध किया जा रहा है। अगर रास्ते से अवरोध खत्म नहीं किया गया तो दिव्यांग संगठन के साथ आमरण अनशन और भूख हड़ताल के लिए बाध्य होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)