एक को लगी गोली, जायदाद बंटवारे का मामला आजमगढ़। जायदाद बंटवारे को लेकर बुधवार की रात दो भाई आमने-सामने हो गये। विवाद के बीच एक पक्ष द्वारा तमंचे से फायर झोंक दिया गया। गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी केन्द्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। मामला बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव का है। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के नर्वें गांव निवासी अरुण सिंह पुत्र शंकर सिंह का उनके चचेरे भाई तारकेश्वर पुत्र देवनाथ से बंटवारा का विवाद चल रहा है। बुधवार की बीती रात जायदाद बंटवारे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। गाली गलौज के बाद दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायर कर दिया। गोली लगने से अरुण सिंह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी बरदह में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर बरदह थाने की पुलिस पहंुच गई और कानूनी कार्रवाई में लग गयी।