घटना के बाद स्कूली बस फरार, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में आजमगढ़। बिलरियागंज क्षेत्र के सेठारी गांव के पास सोमवार की सुबह स्कूल बस की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल बस फरार हो गई। पीड़ित पक्ष ने बस चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। दो वर्षीया आरोही पुत्री अनुज सुबह करीब छह बजे घर के सामने सड़क के किनारे खेल रही थी। इस इस दौरान तेज गति से आ रही स्कूल बस ने कुचल दिया। मौके पर ही उस की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।