जौनपुर निवासी युवक असलहे के साथ गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में असलहा व मोबाइल के साथ पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया। वहीं तरवां थाने की पुलिस ने जौनपुर निवासी एक युवक को तमंचे के साथ पकड़ा है। सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार को दिन में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बस्ती नहर पुलिया के समीप एक पेशेवर अपराधी को 315 बोर तमंचा मय कारतूस तथा चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शिवकुमार पुत्र गोपाल सेठ क्षेत्र के शेरवां (पुरवा) गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ लगभग दर्जनभर संगीन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपी सरायमीर थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी है। इसी क्रम में तरवां थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान जमीरपुर नहर पुलिया के समीप एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त ऋषभ सिंह पुत्र स्व० प्रेम कुमार सिंह जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना अंतर्गत कुद्दूपुर गांव का मूल निवासी बताया गया है।