रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने हत्या प्रयास व धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर शुक्रवार को न्यायालय से जारी को कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में मुनादी भी कराई। शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान क्षेत्र निवासी देवदत्त गौड़ पुत्र श्यामप्यारे गौड़ के खिलाफ सिधारी थाने में हत्या प्रयास व धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमा पंजीकृत है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 82 के तहत न्यायालय से आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी नोटिस जारी की गई है। शुक्रवार को सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कुमार सरोज आरोपी के घर कुर्की की नोटिस लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के बड़े भाई विजय कुमार एवं भाभी पूजा देवी की उपस्थिति में कुर्की की चेतावनी नोटिस आरोपी के दरवाजे पर चस्पा करते हुए क्षेत्र में डुग्गी भी पिटवाई।