ग्राम विकास अधिकारी के मासूम बेटे की मौत हमीरपुर। हमीरपुर में खेल-खेल में बड़े भाई ने पिस्टल से गोली चला दी। गोली दो साल के मासूम भाई के मुंह से पार होकर सिर के पीछे निकल गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर परिजन शव लेकर गायब हो गए। बाद में बिवांर पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बिवांर थाने के उमरी गांव निवासी ग्राम विकास अधिकारी जयराम कुशवाहा ने बताया, शुक्रवार दोपहर वह कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे थे। पास में उनकी लोडेड लाइसेंसी पिस्टल रखी थी। उनके दोनों बेटे पास में ही खेल रहे थे। खेल-खेल में बड़े बेटे छह साल के मयंक ने पिस्टल उठा ली और दो साल के छोटे बेटे सिद्धार्थ उर्फ रुद्र की तरफ तान कर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं, जिला अस्पताल स्टाफ के अनुसार, जैसे ही उनको पता चला बच्चा मर चुका है, बयान बदलने शुरू कर दिए और जब तक पुलिस के लिए मेमो लिखा जाता शव वहां से गायब कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो शव नहीं मिला। जयराम ने पुलिस को इधर-उधर घुमाना शुरू कर दिया। खबर बिवांर थाने पहुंची तो वहां की पुलिस ने गांव से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार, इस परिवार में चार लाइसेंसी असलहे हैं। गांव पहुंचे सीओ मौदहा विवेक कुमार ने बताया कि गोली पिस्टल से ही चली है, कैसे चली इसकी जांच की जा रही है।