आजमगढ़: शाखा आयोजित कर की गई मंदिर की सीढ़ियों और घाट की सफाई
By -Youth India Times
Sunday, July 24, 2022
0
आम आदमी पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है तिरंगा शाखा सफाई अभियान आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के तिरंगा शाखा सफाई अभियान के अंतर्गत चौथी शाखा आज सिधारी पुराने पुल मंदिर घाट पर आयोजित की गई जिसमें बड़े उत्साह और जोश के साथ सभी साथियों द्वारा सीढ़ीयों की और घाट की सफाई की गई तत्पश्चात गांधी जी के विचारों को सुनकर राष्ट्रगान के बाद शाखा का समापन हुआ।
कार्यक्रम में घाट पर यह देखा गया की नगर पालिका प्रशासन द्वारा कूड़े रखने के लिए कोई कूड़ा दान वाहन नहीं स्थापित किया गया है, इस बाबत हम लोग नगर पालिका प्रशासन के पास जाकर मंदिर और घाट पर कम से कम दो बड़े कूड़ेदान की मांग भी करेंगे ताकि वहां पर जो फूल पत्ती अन्य गंदगियां होते हैं वह पुनः उसी घाट और सीढ़ियों पर डाल दिए जाते हैं उससे निजात मिलेगी। इस अवसर पर हमारे प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव, जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, महासचिव अनुराग यादव, जिला सचिव गोविंद दुबे, चंदन सिंह, दीपक शर्मा, सुजीत पांडे, शशिविंद शर्मा, राकेश मौर्या, शरद चंद शर्मा, पारिजात शर्मा, बलवंत यादव, उमेश यादव, विक्की सोनकर, डिंपू सिंह, पिंटू यादव और पदाधिकारी मौजूद थे।