आजमगढ़: घर में हुई चोरी का पर्दाफाश, नकदी समेत एक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, July 11, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अमुवारी नरायनपुर गांव में बीते दिनों घर में घुसकर हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने चुराए गए 20000 रुपए भी बरामद कर लिए हैं। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुवारी नारायणपुर ग्राम निवासी श्वेता सिंह पत्नी सौरभ सिंह ने बीते 6 जुलाई को घर का ताला तोड़कर आभूषण, बर्तन व नकदी चुरा ले जाने के आरोप में गांव के ही विकास पुत्र अभिषेक पुत्र कैलाश सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार की देर रात उप निरीक्षक प्रदीप कुमार राही ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से 20024 रुपए भी बरामद कर लिए।