यूपी के इस जिले में किशोरों को दी जा रही राइफल चलाने की ट्रेनिंग, वीडियो वायरल
By -
Thursday, July 21, 20221 minute read
0
प्रतापगढ़। यूपी में कुछ समय पहले ही हिंसा की आग में जले कानपुर और प्रयागराज के बीच पड़ने वाले प्रतापगढ़ से हैरत में डाल देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि युवाओं और नाबालिग किशोरों को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिस राइफल से ट्रेनिंग दी जा रही थी, उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। वीडियो प्रतापगढ़ के कंधई इलाके के इब्राहिमपुर गोपालपुर गांव का है। यहां एक व्यक्ति किशोर और युवाओं को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। वीडियो में एक घर के सामने खड़े करीब दो दर्जन लोगों में से एक व्यक्ति राइफल का बोल्ट चढ़ाकर किशोरों और युवाओं को बारी-बारी से थमा रहा है। एक-एक करके ये लोग हवा में गोलियां चला रहे हैं। 30 सेकेंड के वीडियो में तीन लोग गोलियां चलाते दिख रहे हैं। इस दौरान विशेष पोशाक पहने एक व्यक्ति को लोग हबीबी कहकर शाबाशी भी दे रहे हैं।
Tags: