आजमगढ़। नवनियुक्त एआरटीओ अतुल कुमार यादव को आजमगढ़ का एआरटीओ प्रवर्तन उत्तर प्रदेश सरकार ने नियुक्त किया है। इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने आदेश जारी किया है। अतुल कुमार मूल रूप से जौनपुर जनपद के शंकरपुर जलालपुर के रहने वाले हैं। वाराणसी के क्वींस कॉलेज एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद में उनकी पहली पोस्टिंग है।अतुल के पिता शिवशंकर की भी पहली पोस्टिंग सब रजिस्टार के पद पर तहसील लालगंज में हुई थी।