आजमगढ़: हाइवे किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
अतरौलिया । नेशनल हाईवे 233 पर अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छितौनी गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क किनारे झाड़ी में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हलचल मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी रूम में रखा गया है।
छितौनी गांव के पास मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने अज्ञात युवक का शव देखा और इसकी जानकारी मुकामी थाने को दी गई। सूचना पाकर नवागत थानाध्यक्ष रूद्रभान पांडेय घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतक के सिर और पैर में चोट के निशान देख मौके पर कयास लगाया जा रहा था कि कहीं अन्यत्र युवक की हत्या शव यहां फेंका गया है वहीं कुछ लोग इसे दुर्घटना मौत मान रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया है। इस संबंध में एसओ रुद्रभान पांडेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर काले रंग की टीशर्ट एवं नीले रंग की लोवर मौजूद है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)